मुजफ्फरपुर का भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने घटिया शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में सारा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।हमारे चम्पारण के अधिकांश काॅलेज इसी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं।बगहा, बेतिया, मोतिहारी ,रक्सौल,अरेराज आदि जैसे क्षेत्रों के अधिकांश काॅलेज इनमें से प्रमुख हैं। इससे या इससे मान्यता प्राप्त काॅलेजों से स्नातक या स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पङता है।स्नातक की तीन साल की डिग्री को यह पूरे साढे चार साल में देकर गर्व महसूस करता है।परिणाम यह होता है कि बहुत से छात्रों को स्नातक डिग्री से संबंधित सरकारी या गैरसरकारी आवेदन(Form) भरने से वंचित होना पङता है।भाइयों अगर आपको भी 3 वर्ष के स्नातक का कोर्स करना है तो इस विश्वविद्यालय या इससे मान्यता प्राप्त काॅलेजों में एडमिशन लेकर अपने 5 साल अवश्य बर्बाद करें।कृपया इस पोस्ट को शेयर करके अपने साथियों को भी यह पढाएं ताकि वे लोग भी इनके करतूतों से अवगत हो।
No comments:
Post a Comment